{"vars":{"id": "125777:4967"}}

नशीली गोलियों के साथ 25 वर्षीय युवक गिरफ्तार

 
THE BIKANER NEWS. बीकानेर –यह कार्यवाही बीकानेर जिले के सेरूणा पुलिस द्वारा की गई है। जहां। पुलिस ने नशीली दवाओं सहित युवक को गिरफ्तार किया है। जिसमे दोपहर करीब 12 बजे पूनरासर तीराहे पर पुलिस पहुंची तब आरोपी युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस ने उसका पीछाकर उसे पकड़ा और तलाशी के दौरान युवक के पास ट्रॉमाडोल क्लोमिडोल 100 एसआर की 70 टेबलेट्स जब्त करी। आरोपी 25 वर्षीय लोढेरा निवासी हड़मानाराम जाट है।