{"vars":{"id": "125777:4967"}}

नौनिहालों के हुई मौज,यहां फिर छुटियां बढ़ाई कलेक्टर ने

 
THE BIKANER NEWS.जैसलमेर।कैलाश बिस्सा।  शीतलहर और लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए जिला कलेक्टर ने जैसलमेर में एक दिन का अवकाश बढ़ा दिया गया है।इसी के साथ इस साल सर्दी की छुटियां 13 जनवरी तक हो गई है। पहले भी राजस्थान में अधिक ठंड को देखते हुए कई जिलों में कलेक्टर द्वारा छुट्टी बढ़ा दी थी।बीकानेर में भी कलेक्टर ने चार दिन का अवकाश बढ़ाया था और अब जल से स्कूले खुल रही है लेकिन आज पूरे दिन सूरज नही निकला और सर्दी  भी तेज हो गयी है। हो सकता है तेज़ सर्दी के अनुसार कलेक्टर कुछ निर्णय भी ले सकते है।