{"vars":{"id": "125777:4967"}}

परीक्षार्थियों का इन्तजार खत्म,रीट का रिजल्ट जारी

 

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से बड़ी खबर सामने आ रही है REET रिजल्ट जारी कर दिया है परीक्षार्थियों को इसका बेसब्री से इन्तजार था वह इन्तजार अब खत्म हो गया है REET परीक्षा2022का परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर जारी किया गया परिणाम,द्वितीय स्तर की परीक्षा 3 परियों में होने के चलते नॉर्मेलाइजेशन की प्रक्रिया अपनाई गयी