{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शर्मिला व्यास गीत मंडली आज ऊठ उत्सव कार्यक्रम में देगी विदेसी सैलानियों के सामने गवर गीतों की प्रस्तुति

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर। ऊठ उसत्व हर साल बीकानेर में जनवरी के महीने में होता है जिसमे हजारों सैलानी राजस्थान और बीकानेर की लोक कला से रूबरू होते है और संस्कृति से भी जुड़ते है ।लेकिन इस बार ये खास इस लिए भी है कि अब इस मे नवाचार किया गया है जिसमे शहरी परकोटे के अंदरूनी कला को भी देश और दुनिया के सामने लाने की कोशिश करेंगे जिसमे पहले तो स्थानीय दमानी चौक में वर्षो पुरानी परम्परों को दिखाती रमत का आयोजन होगा और उसके बाद ढड्ढो के चौक में गवरो के गीतों की प्रस्तुति होगी जिसमें पुष्करणा समाज की महिलाएं पहली बार विदेसी मेहमानों के सामने कला का पर्दशन करेगी और गीतों के जरिये पुरानी संस्कृति से अवगत कराएगी।
महिलाओं की मंडली को शर्मिला व्यास (बेनिशर बारी) लीड करेगी और इनका सहयोग साथी कलाकर पूनम व्यास, लक्ष्मी बोहरा,राजश्री व्यास(गुड़िया) कंचन आचार्य,ममता किराडू, खुसबू, गुड़िया,मोनिका, आदि रहेगी..कार्यक्रम शाम को 5बजे बाद सुरु होगा

*घर बैठे बीकानेर ऊठ उत्सव देखना चाहते हो तो *THE BIKANER NEWS**के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे👇👇👇👇

https://youtube.com/@thebikanernews1


और घँटी पर क्लिक करे और फेसबुक पेज को LIKE फॉलो करें
👇👇👇👇👇
The bikaner news फेसबुक पेज लिंक👇👇👇👇
https://www.facebook.com/thebikanernews1?mibextid=ZbWKwL
बीकानेर से बाहर रहने वाले दोस्तो रिस्तेदारो को जरूर शेयर करे
बीकानेर और देश दुनिया की खबरो के लिए जुड़े हमारे व्हाट्सएप्प ग्रुप से
👇👇👇👇👇
https://chat.whatsapp.com/Idf2QgNUaXJH98mZUxZXEQ