{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शहर के इन मेडिकल स्टोर के अनुज्ञापत्र निलंबित व एक निरस्त

 


बीकानेर, 10 जुलाई। जांच के दौरान विभिन्न अनियमितताएं पाए जाने पर अंबेडकर कॉलोनी एवं पवनपुरी स्थित अपोलो फार्मेसी (ए यूनिट ऑफ़ अपोलो फार्मासिस्ट लिमिटेड) का अनुज्ञापत्र 11 अगस्त तक, राव बीकाजी टेकरी के सामने स्थित ए आर मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर, हॉस्पिटल रोड खाजूवाला स्थित बीकानेर मेडिकल एजेंसी, मीणा मार्केट खाजूवाला स्थित आदर्श मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र 12 अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया है।
औषधि अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाषचंद्र मुटनेजा ने बताया कि रीको करणी नगर स्थित बीकाजी मेडिकोज का अनुज्ञापत्र 14 अगस्त तक, चोपड़ा बाड़ी गंगाशहर स्थित भव्या मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 17 अगस्त तक, बीछवाल स्थित अपना मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर का अनुज्ञापत्र 22 अगस्त तक निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अर्जुनसर, लूणकरणसर स्थित अम्बा मेडिकल स्टोर का अनुज्ञापत्र नियम 66 (1) के तहत निरस्त कर दिया गया है।