{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शहर के इस क्षेत्र के लोगो ने टायर जलाकर किया विरोध दर्ज,जाने वजह

 

THE BIKANER NEWS.बीकानेर। टावर लगाने के विरोध में सोनगिरी मोहल्ले वासियों ने मुख्य सड़क पर जाम लगा दिया।रोड पर टयर जलाकर विरोध दर्ज करवाया।मोहल्ले वासियों ने बताया की मोहल्ले मे टवर. न लगे इसके लिए प्रसाशन को पहले बताया गया था।इसके बाद भी निजी कम्पनी के टावर लगाने के लिए कुछ लोग आ पहुंचे।मोहल्ले वासियों ने मिलकर आज जिला कलेक्टर साहब को ज्ञापन दिया जिला कलेक्टर साहब ने उचित जांच करके कार्यवाही करने का आश्वसान दिया ज्ञापन देने वालो में वार्ड पार्षद सुशील व्यास पूर्व पार्षद दिनेश उपाध्याय विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष नारायण पारीक अशोक भा लालचंद पुरोहित भेरूरत्न व्यास उपस्थित थे।