{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शहर के इस थाना क्षेत्र में डूबने से हुई 18 वर्षीय युवक की मौत

 
THE BIKANER NEWS काम करते समय पानी पीने के लिए गए युवक का पैर फिसल जाने से नहर में गिरने से मौत हो जाने की खबर सामने आयी है। घटाना बीछवाल थाना क्षेत्र के नहर वाईपास रोड़ की है। जहां पर जोधासर का रहने वाला 18 वर्षीय सुनील पुत्र किशन लाल गाड़ी खाली कर रहा था। इसी दौरान पानी पीने के लिए युवक नहर के पास गया और पानी पीते समय अचानक से पैर फिसल गया। जिसके चलते वह नहर में गिर गया। जब डूबने लगा तो शोर मचाया। इसी दौरान आसपास मौजूद लोगों ने उसे डूबते पानी से निकाला और तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के पिता किशनलाल की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।