{"vars":{"id": "125777:4967"}}

शहर के इस थाना क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत

 
THE BIKANER NEWS.बीकानेर।अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत की खबर सामने आई है।जानकारी के अनुसार व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र के जयपुर रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई हैlसोमवार रात अज्ञात वाहन ने जयपुरा रोड रेडियो स्टेशन के सामने बाइक की जबरदस्त भिड़त हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया जिसे स्थानीय लोग पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद मंगलवार सुबह पुलिस पीबीएम अस्पताल मोर्चरी पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवा रही है। हेड कॉस्टेबल सुरेंद्र मीणा ने बताया कि हादसे में कैलाश पुत्र गणेशाराम को मृत घोषित कर दिया। वही परिजनों ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए रिपोर्ट दी है। मीणा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।