{"vars":{"id": "125777:4967"}}

सचिन तेंदुलकर भी हुए मुरीद नन्ही क्रिकेटर के,वीडियो शेयर कर जहीर खान को किया टैग:-देखे वीडियो

 
THE BIKANER NEWS:- उदयपुर। आदिवासी अंचल की नन्हीं क्रिकेटर व लेफ्ट आर्म बॉलर सुशीला मीणा को बधाइयां देने का सिलसिला जारी है। राजस्व मंत्री हेमंत मीणा रामेर तालाब में सुशीला के घर पहुंचे। जहां उन्होंने सुशीला एवं उसके माता-पिता सहित कोच ईश्वरलाल से मुलाकात की।  मंत्री राठौड़ ने की बात, हर संभव मदद का आश्वासन नन्ही क्रिकेटर सुशीला मीणा से केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मोबाइल पर बात की। इस दौरान नन्ही क्रिकेटर के खेल की तारीफ करते हुए जल्द ही सबसे बढ़िया क्रिकेट अकादमी में प्रवेश दिलाने एवं सरकार की ओर से हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। साथ ही राजस्थान सरकार के जनजाति मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भी सुशीला से बातचीत करते हुए राज्य सरकार की ओर से जल्द से जल्द बालिका के लिए खेल प्रशिक्षण की शुरुआत करने की बात कही।  महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक लड़की गेंदबाजी करते हुए नजर आ रही है। सचिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगातार युवा प्रतिभाओं को आगे आने का मौका देते हुए नजर आते हैं। उन्होंने सुशीला मीना की एक वीडियो शेयर की है, जिसमें वह गेंदबाजी करते हुए दिख रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए सचिन ने भारत के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को भी टैग किया है और जहीर से जानना चाहा कि क्या उसकी गेंदबाजी एक्शन में उनकी झलक दिखती है।  सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, ''सहज, सरल और देखने में सुन्दर, जहीर खान सुशील मीना की गेंदबाजी एक्शन में तुम्हारी झलक दिखती है, क्या तुम्हें भी लगता है? सुशीला का गेंदबाजी करते हुए वीडियो स्लो मोशन में है और इस वीडियो में उनकी गेंदबाजी एक्शन में थोड़ी जहीर खान की झलक नजर भी आती है।