{"vars":{"id": "125777:4967"}}

New Railway Line : यूपी के इस जिले में बिछेगी 81.17 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, बनेगें 12 नए स्टेशन, 47 गांव की अचानक चमक उठी किस्मत 

यह नई रेल लाइन 81.17 किलोमीटर लंबी होगी और इसे 3 चरणों में पूरा करने की योजना बनाई गई है. पहले चरण में सहजनवा से बांसगांव तक 32.95 किलोमीटर ट्रैक बिछाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे वर्ष 2027 तक पूरा करने की तैयारी है. 
 

UP New Railway Line : बता दे कि उत्तर प्रदेश में स्थित गोरखपुर में लंबे समय से प्रतीक्षित सहजनवा-दोहरीघाट नई रेल लाइन परियोजना ने अब गति पकड़ ली है. रेलवे प्रशासन ने इस ट्रैक के लिए जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी है. गोला तहसील के 47 गांव इस रेल रूट के अंतर्गत आएंगे. अधिसूचना जारी कर दी गई है और ग्रामीणों को जल्द ही मुआवजा वितरित किया जाएगा.


अधिक जानकारी के लिए बता दे कि यह नई रेल लाइन 81.17 किलोमीटर लंबी होगी और इसे 3 चरणों में पूरा करने की योजना बनाई गई है. पहले चरण में सहजनवा से बांसगांव तक 32.95 किलोमीटर ट्रैक बिछाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसे वर्ष 2027 तक पूरा करने की तैयारी है. 


बता दे कि दूसरे चरण में गोला तहसील के कई गांवों की जमीन ली जा रही है. इसमें धड़ारी, बरियार, इटौरा बुजुर्ग, गौरखास, हरपुर, बाथ बुजुर्ग, नेवादा और देवरीबारी समेत 47 गांवों को प्रमुख रूप से शामिल किया गया हैं. यहां के किसानों से बातचीत कर उन्हें मुआवजा देने की प्रक्रिया भी जल्द पूरीUP New Railway Line होगी.

निर्माण कार्य की शुरुआत
सहजनवा क्षेत्र में रेल लाइन बिछाने की तैयारी जमीनीस्तर पर उतर चुकी है. फोरलेन हाईवे के ऊपर से रेलवे पुल को निर्मित कराने का काम शुरू किया गया है, जिसके लिए डायवर्जन और नई सर्विस लेन तैयार हो रही है. लगभग 900 मीटर लंबी सर्विस लेन और नाली निर्माणाधीन हैं. वहीं पिपरौली इलाके में मिट्टी भराई का काम तेजी से किया जा रहा है.


जानकारी अनुसार बता दे कि नई लाइन के निर्मित होने के बाद गोरखपुर से लखनऊ और वाराणसी की ओर जाने वाली ट्रेनों को एक अतिरिक्त रूट मिल जाएगा. इससे रेल यातायात का दबाव कम होगा और यात्रियों को सुगम व तेज यात्रा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी.UP New Railway Line