{"vars":{"id": "125777:4967"}}

PNB बैंक के बाद इन सरकारी बैंकों ने ग्राहकों को दिया बड़ा तोहफा, माफ किया पूरा शुल्क, 7 जुलाई से ग्राहकों उठा सकेंगे फायदा

बैंक ने ऐलान किया है कि वह 7 जुलाई, 2025 से बचत बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस रखना अब कोई जरुरी नहीं होगा। बता दें कि इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने यही तोहफा अपने ग्राहकों को दिया था। 
 

Bank Minimum Charge : देश के करोड़ों ग्राहकों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की PNB बैंक के बाद अब इंडियन बैंक बचत बैंक खातों में मिनिमम बैलेंस की आवश्यकता को समाप्त कर रहा है। जिसके बाद अब न्यूनतम बैलेंस पर शुल्क ख़त्म किया जा रहा है। 

 

बैंक ने किया ये एलान 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की बैंक ने ऐलान किया है कि वह 7 जुलाई, 2025 से बचत बैंक खातों में न्यूनतम बैलेंस रखना अब कोई जरुरी नहीं होगा। बता दें कि इससे पहले पंजाब नेशनल बैंक ने यही तोहफा अपने ग्राहकों को दिया था। 

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दी ये जानकारी 

 अधिक जानकारी के लिए बता दे की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में बैंक के आधिकारिक अकाउंट ने लिखा कि इस निर्णय का उद्देश्य ग्राहकों के लिए वित्तीय समावेशन, पहुंच और सामर्थ्य में सुधार करना है।

पोस्ट में सांझा की गई ये जानकारी 

पोस्ट में एक ग्राफिक में लिखा है, "आपका पैसा, आपके नियम। कोई न्यूनतम शेष राशि ( Minimum balance) नहीं, कोई जुर्माना नहीं। 7 जुलाई, 2025 से 0% प्रभावी।"बैंक ने लिखा, "पब्लिक अनाउंसमेंट: एक महत्वपूर्ण कस्टमर-फोकस पहल में हम 7 जुलाई, 2025 से प्रभावी, अपने सभी बचत बैंक खातों में न्यूनतम शेष राशि शुल्क की पूर्ण छूट की घोषणा करते हुए खुश हैं।"इसमें कहा गया है: "इस कदम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और समाज के सभी वर्गों के लिए बैंकिंग को अधिक सुलभ और किफायती बनाना है। इंडियन बैंक अपने ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। नियम और शर्तें लागू।"


PNB बैंक 1 जुलाई को दी ये जानकारी 

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जुलाई को कहा था कि उसने बचत खातों में न्यूनतम औसत शेष राशि (एमएबी) न रखने पर दंडात्मक शुल्क माफ कर दिया है। साथ ही, एक्स ( X) पर एक पोस्ट में इसने लिखा: "01 जुलाई, 2025 से, सभी बचत खाता योजनाओं में न्यूनतम औसत शेष राशि न रखने पर किसी भी दंडात्मक शुल्क (Punitive fee)  के बिना परेशानी मुक्त बैंकिंग का आनंद लें।