Apna Ghar Yojana: सिर्फ 112 रूपए और अब आपको नेशनल हाईवे पर AC व वाईफाई की सुविधा के साथ मिलेगा रूम, सरकार ने शुरू की 'अपना घर' योजना
Apna Ghar Yojana : नेशनल हाईवे पर बढ़ रहे सड़क हादसों को कम करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा वाहन चालकों के लिए सस्ता ठहराव की योजना बनाई है। सरकार ने अपना घर योजना को लागू किया है। योजना के तहत चालकों को अब नेशनल हाईवे के ऊपर ही सस्ते दरों पर कमरा उपलब्ध होगा। इसमें चालकों को एसी व वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। इस कमरे के लिए शुल्क भी नामामत्र 112 रुपये लिया जाएगा। अगर ट्रक चालक अपने वाहन में 50 लीटर से ज्यादा डीजल डलवाता है तो उसको कमरे की सभी सुविधाएं मुक्त में दी जाएगी।
चालक कमरे को ऐप के माध्यम से बुक कर सकेंगे, अगर उनको ऐप पर कमरा बुक नहीं करना आता तो वह मौक पर जाकर भी कमरे को बुक कर सकेंगे। अक्सर देखा जाता है कि नेशनल हाईवे के आसपास के क्षेत्र में आराम करने के लिए चालकों की सुविधा नहीं होती है। इसके कारण वह नींद या थकान में ही वाहन को चलाते रहते है। इसके कारण अचानक नींद आने के कारण सड़क हादसे बढ़ जाते है। इन सड़क हादसों को कम करने के लिए सरकार ने यह योजना लागू की है। Apna Ghar Yojana
250 पेट्रोल पंपों पर शुरू होगी सुविधा
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि यह पहल सड़क हादसों को कम करने और ट्रक चालकों की सुविधा के लिए अपना घर योजना को लागू किया है। इसके तहत नेशनल हाईवे पर बने पेट्रोल पंप पर ही उनको एसी व वाईफाई से युक्त कमरे की सुविधा मिलेगी। शुरुआत में इस योजना के तहत देशभर के 250 पेट्रोल पंपों पर ये सुविधाएं शुरू की जाएंगी।Apna Ghar Yojana
कमरो में चालको को मिलगी यह सुविधा
केंद्र सरकार की योजना अपना घर के तहत चालकों को दिए जाने वाले कमरे अच्छी सुविधा होगी। उनके द्वारा लिया जाने वाले कमरे में एसी, सोने के लिए बिस्तर, वाहन पार्क करने की जगह, शौचालय, गर्म और ठंडे पानी वाले बाथरूम, खाने की व्यवस्था और खुद खाना पकाने की सुविधा दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस योजना को लागू किया जा रहा है और यह योजना सड़क हादसों में कमी लाने में अहम काम कर रही है। Apna Ghar Yojana
कमरे के लिए देना होगा इतना
केंद्र सरकार ने दिए जाने वाले कमरों के रेट निर्धारित कर दिया है। चालक को 8 घंटों का किराया सिर्फ 112 रुपये देना होग। देश का यह पहला एक्सप्रेसवे है जहां पर बस-कैब-ट्रक ड्राइवरों को कम दाम में साफ-सुथरे एसी कमरे, वाईफाई, किचन, ढाबा और पेट्रोल पंप की सुविधा मिल सकेगी। अगर चालक किसी तय ईंधन स्टेशन पर 50 लीटर या उससे ज़्यादा डीज़ल भरवाते हैं, तो उन्हें यह सुविधा बिल्कुल मुफ़्त मिलेगी। ड्राइवर यह सुविधा मोबाइल ऐप या सीधे 'अपना घर' पहुंचकर भी लंबी दूरी का सफर अब और भी आसान होगा। Apna Ghar Yojana