{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Bank Holiday : कल मंगलवार को बंद रहेंगे बैंक, देखें महीने के अंतिम 12 दिनों में कब कब रहेगी बैंकों में छुट्टी 
 

कल सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक सिर्फ इस राज्य में बंद रहेंगे। बाकि, सभी राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी। जानते है कल समेत पुरे अगस्त महीने में कितने दिन बैंक रहेंगें बंद 
 

Bank Holiday August 2025 : अगर आपका भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो बता दे कि कल मंगलवार 19 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे। आप अपने हुए अटके काम आज सोमवार को ही निपटा सकते है।  क्योंकि कल बैंक कि छुट्टी रहने वाली है। जानकरी के अनुसार बता दे कि  कल सभी प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर बैंक सिर्फ इस राज्य में बंद रहेंगे। बाकि, सभी राज्यों में बैंक ब्रांच खुली रहेंगी। जानते है कल समेत पुरे अगस्त महीने में कितने दिन बैंक रहेंगें बंद 

 

मंगलवार 19 अगस्त 2025 को बंद रहेंगे बैंक

जानकारी के अनुसार बता दे कि त्रिपुरा में बैंक महाराजा बीर बिक्रम किशोर माणिक्य बहादुर की जयंती के कारण बंद रहेंगे। उनका जन्म 19 अगस्त 1908 को हुआ था। मंगलवार 19 अगस्त त्रिपुरा राज्य में बैंक बंद रहेंगे। बाकी, सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे और रेगुलर दिनों की तरह कामकाज होगा। 

 उन्होंने त्रिपुरा में शिक्षा, प्रशासन और बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। 


मिलेगी ऑनलाइन बैंकिंग सर्विस

बैंक छुट्टियों के दौरान आप नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई का प्रयोग कर अपने काम काज निपटा सकते है। चलिए जाते है आने वाले दिनों में कब कब  बंद रहेंगें बैंक 

26 अगस्त को कर्नाटक और केरल में गणेश चतुर्थी की छुट्टी होगी
27 अगस्त को आंध्र प्रदेश, गोवा, गुजरात, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, सिक्किम, तमिलनाडु और तेलंगाना में गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन मनाया जाएगा
इसके बाद 28 अगस्त को ओडिशा, पंजाब और सिक्किम में नुआखाई की छुट्टी होगी
इनके अलावा 23 अगस्त को दूसरा और चौथा शनिवार होने की वजह से पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
साथ ही, हर रविवार  24 और 31 अगस्त को भी बैंकों में काम नहीं होगा