{"vars":{"id": "125777:4967"}}

राजस्थान वालों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी, अब छत पर लगेंगे सोलर पैनल और सरकार देगी 78,000 रुपये तक सब्सिडी!, जानें घर बैठे पूरा प्रोसेस 
 

भारत सरकार ने फरवरी 2024 में PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि लोग अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर खुद अपनी बिजली बना सकें. इससे न सिर्फ बिजली बिल कम होंगे, बल्कि देश में नवीकरणीय ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा.PM Suryaghar Free Bijli Yoja
 

PM Suryaghar Free Bijli Yojana: सरकार कई ऐसी योजनाएं चला रही है। जिसका लाभ आमजन को मिल रहा है।  बता दे कि सरकार लोगों को महंगाई कि मार से निजात दिलाने वाले है। PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने पर केंद्र सरकार 78,000 रुपये तक की सब्सिडी दे रही है. राजस्थान में अतिरिक्त 17,000 रुपये की मदद भी मिलेगी. योजना का पंजीकरण ऑनलाइन पोर्टल पर कर बिजली बिलों में बड़ी बचत की जा सकती है.

भारत सरकार ने फरवरी 2024 में PM सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की शुरुआत की. इस योजना का मुख्य उद्देश्य है कि लोग अपने घरों की छत पर सोलर पैनल लगाकर खुद अपनी बिजली बना सकें. इससे न सिर्फ बिजली बिल कम होंगे, बल्कि देश में नवीकरणीय ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा.PM Suryaghar Free Bijli Yojana


 

इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले जरूरी है कि आपके पास अपने नाम का वैध बिजली कनेक्शन हो. साथ ही घर की छत ऐसी हो जिस पर आसानी से सोलर पैनल लगाए जा सकें. योजना का फायदा वही लोग ले सकते हैं जिन्होंने पहले किसी अन्य सोलर सब्सिडी योजना का लाभ न लिया हो.PM Suryaghar Free Bijli Yojana


 

सरकार इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को बड़ी सब्सिडी दे रही है. 1 किलोवॉट के सिस्टम पर लगभग 30,000 रुपये, 2 किलोवॉट पर करीब 60,000 रुपये और 3 किलोवॉट या उससे अधिक क्षमता पर लगभग 78,000 रुपये तक की सहायता राशि दी जाएगी. यह सब्सिडी सीधे उपभोक्ता के बैंक खाते में भेजी जाएगी.

राजस्थान में इस योजना को लेकर और भी राहत दी गई है. यहां राज्य सरकार ने केंद्र की सब्सिडी के अलावा अतिरिक्त 17,000 रुपये तक का प्रोत्साहन देने की घोषणा की है. इतना ही नहीं, राज्य की '100 यूनिट मुफ्त बिजली योजना' का लाभ लेने वालों को अगर उनकी खपत 150 यूनिट से ऊपर जाती है, तो उनके लिए सोलर पैनल लगवाना अनिवार्य कर दिया गया है.


योजना का पंजीकरण pmsuryaghar.gov.in पोर्टल पर किया जा सकता है. इसके लिए उपभोक्ता को अपने राज्य और बिजली वितरण कंपनी का नाम चुनना होगा और जरूरी दस्तावेज जैसे पहचान प्रमाण, पता प्रमाण और बैंक विवरण अपलोड करने होंगे. पैनल लगाने के बाद DISCOM निरीक्षण करता है और उसके बाद सब्सिडी जारी की जाती है.PM Suryaghar Free Bijli Yojana


इस योजना के लिए सरकार ने करीब 75,021 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. लक्ष्य है कि देशभर में 1 करोड़ घरों की छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएं. इससे बिजली बिलों में बचत तो होगी ही, साथ ही अतिरिक्त बिजली ग्रिड में बेची भी जा सकेगी.PM Suryaghar Free Bijli Yojana