Bihar New Road: बिहार के इस जिले में होगा नई सड़क का निर्माण, जमीनों के रेट छुएंगे आसमान
Four Lane Road In Bihar: बिहार में एक और नई फोर लाइन सड़क का निर्माण होगा। आपको बता दे की संपतचक बाजार से परसा बाजार तक जाने वाली टू लेन सड़क को फोरलेन में तब्दील किया जाएगा।
रोड के बीच-बीच में आईसीसी बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण भी किया जाएगा. ताकि बारिश का पानी आसानी से रोड से निकल सके। यहां फोरलेन सड़क का निर्माण होने से लाखों लोगों को फायदा होगा इसके साथ ही एरिया के जमीन के रेट में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
70 करोड़ की लागत से बनेगी सड़क
आपको बता दे पथ निर्माण विभाग के द्वारा सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार के चयन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और इसके लिए लगभग 70 करोड रुपए तक का लागत आएगी। इस सड़क की लंबाई 6.415 किलोमीटर होगी।
परसा बाजार के दोनों तरफ घनी आबादी है और यह सड़क तोलन होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही थी ऐसे में सरकार ने इस सड़क को फोरलेन करने का फैसला लिया है।
यह सड़क संपतचक बाजार से पटना-मसौढ़ी स्टेट हाईवे- एक और परसा बाजार की तरफ से पुराना एनएच-83 पटना-गया को जोड़ती है. इसके अलावा परसा बाजार के कुछ दूर आगे से मीठापुर से सिपारा-महुली होते हुए पुनपुन के बीच निर्माणाधीन सड़क से भी जुड़ जाएगा.
बारिश का पानी निकलने की भी सुविधा
नए तरीके से फोर लेन सड़क के निर्माण से एक तरफ जहां लोगों को आने-जाने के लिए चौड़ी सड़क मिलेगी. तो वहीं दूसरी तरफ बरसाती पानी की निकासी के लिए आरसीसी बॉक्स कल्वर्ट का निर्माण किया जाएगा. इसके बाद सड़क पर जलजमाव से भी लोगों को छुटकारा मिल सकेगा.