{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Business Idea: कम पैसे में शुरू करें हाई प्रॉफिट बिजनेस, हर दिन होगी जबरदस्त कमाई​​​​​​​

 

Business Idea: अगर आप भी गर्मी में कोई बिजनेस शुरू करना चाहते है तो ये आइडिया आपके लिए बेस्ट है. गर्मियों के मौसम हर कोई आइसक्रीम या फिर कोई ठंडी चीज खाने के शौकीन होते है.

आज हम आपके लिए एक ऐसा ही बिजनेस लेकर आए है जिसे आप बिल्कुल कम लागत में शुरू करके महीनों के लाखों रूपये कमा सकते है. देश में हर रोज लाखों लोग दूध, दही, मक्खन और आइस क्रीम जैसी चीजों का इस्तेमाल करते हैं.


इन सब के लिए कई तरह के अलग-अलग ब्रांड है. अगर आप भी बिजनेस शुरू करना चाहते है तो आप एक कंपनी का आउटलेट्स ले सकते है. अगर आपको समझ नहीं पा रहे है तो चलिए हम आपको बताते हैBusiness Idea

. हम बात कर रहे है अमूल की फ्रैंचाइजी. आप केवल 60,000/- में इस आउट लेट की फ्रैंचाइजी  ले सकते है. अमूल की फ्रैंचाइजी  पर लाखों लोगों को भरोसा है. इसका  दूध, दही, मक्खन और आइसक्रीम सभी चीजें बहुत स्वाद होती है.Business Idea

इस ब्रांड का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. आप इस आउटलेट को किसी गांव या फिर किसी कस्बे और किसी भी शहर में खोल सकते है.  साथ ही आप इस आउट लेट में  1.5 लाख से 6 लाख रुपये तक का निवेश करके हर महीने लाखों रूपये कमा सकते है.Business Idea

अमूल कंपनी बहुत ही फायदा देने वाली कंपनी है. अमूल का बिजनेस शुरू करने के लिए आपके पास एक छोटी-सी दुकान और थोड़ा-सा पैसा होना चाहिए, तब आप बड़ी ही आसानी से आउटलेट खोल सकते है.

अमूल की सभी चीजों के लिए आपको उपकरण खरीदने होंगे. आप अपनी दुकान को अच्छे से सजा भी सकते है. अमूल की  आइसक्रीम स्कूप्स, पिज्जा या सैंडविच जैसी चीजों में बहुत मुनाफा मिलता है.

अगर आपके पास बजट कम है तो आप छोटा-सा कियोस्क या अमूल प्रीफर्ड आउटलेट शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपके पास 100-150 वर्ग फीट की जगह और करीब 2 लाख रुपये होने चाहिए.Business Idea

आउटलेट लेने के लिए आपको अमूल कंपनी को कम से कम 25,000 रुपये की सिक्योरिटी डिपॉजिट करवानी होगी. अमूल भारत का सबसे बड़ा डेयरी ब्रांड है, जिसके उत्पाद हर घर में इस्तेमाल होते हैं.  

अमूल की आइसक्रीम, दूध, मक्खन और पनीर को बहुत ही ज्यादा पंसद करते है. अमूल का आउटलेट बाजार, स्कूल, अस्पताल या रेलवे स्टेशन के पास होना चाहिए. जिससे सभी दुकान पर आसानी से पहुंच सकेंBusiness Idea