{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Business Idea: खाली पड़े खेत में तुरंत शरू कर दे ये बिजनेस, हर महीने मिलेगा डबल मुनाफा 

एक एकड़ में खेती करने से 80 से 90 लीटर तेल निकलता है. इस तेल की कीमत बाजार में बहुत अधिक है.  पिपरमेंट के साथ की खेती करने साथ आप तेल निकालने वाली मशीन भी लगा सकते है. 
 

Business Idea : अगर आप भी खुद का कोई बिजनेस शुरू करने का सोच रहे और कुछ समझ नहीं आ रहा है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिसे आप बिल्कुल कम लागत में शुरू करके हर महीने तगड़ी कमाई कर सकते है.

हम बात कर रहे है पिपरमेंट की खेती (Papermint) की. पिपरमेंट की खेती किसानों के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है. पिपरमेंट की खेती में बहुत कमाई होती है.  पिपरमेंट के लिए आपके पास खुद का खेत होना चाहिए.

पिपरमेंट का तेल निकालना आसान होता है. पिपरमेंट की एक एकड़ में खेती करने से 80 से 90 लीटर तेल निकलता है. इस तेल की कीमत बाजार में बहुत अधिक है.  पिपरमेंट के साथ की खेती करने साथ आप तेल निकालने वाली मशीन भी लगा सकते है. 

पिपरमेंट की खेती करने में खर्च 15 से 20 हजार रुपये प्रति एकड़ लगता है. पिपरमेंट तेल की बाजार में 800 से 1000 रुपये प्रति लीटर कीमत है. किसान खेतों में नीलगाय से बेहद परेशान होते है, जो फसलों को खराब कर जाती है.

आप एरोमेटिक फसल जैसे लेमन ग्रास, तुलसी, खस, पिपरमेंट जैसी फसलों की खेती आसानी से कर सकते है.