{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Dairy Farm Business :  कम लागत में आज ही शुरू करें ये लाजवाब बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई

आप डेयरी चलाने के लिए 20 गिर नस्ल की गायें रख सकते है जो हर दिन 80 लीटर दूध देती है. बाजार में गाय के दूध की कीमत  75 रुपये प्रति लीटर है. आए दिन दूध के दामों में बढ़ोत्तरी होती रहती है. जिससे बिजनेस भी बढ़ जाएगा.Dairy Farm Business

 

Dairy Farm Business : अगर आप भी नौकरी से परेशान हो गए है और खुद का कोई बिजनेस करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बता रहे है जिससे आप हर महीने लाखों रुपये कमा सकते है.

हम बात कर रहे है दूध की डेयरी की. इस बिजनेस के लिए आप एक गाय और एक भैंस खरीद सकते है और इससे दूध की डेयरी शुरू कर सकते है. इसके लिए सरकार की मदद ले सकते है. दूध की डेयरी के लिए सरकार सब्सिडी देती है. 

आप डेयरी चलाने के लिए 20 गिर नस्ल की गायें रख सकते है जो हर दिन 80 लीटर दूध देती है. बाजार में गाय के दूध की कीमत  75 रुपये प्रति लीटर है. आए दिन दूध के दामों में बढ़ोत्तरी होती रहती है. जिससे बिजनेस भी बढ़ जाएगा.Dairy Farm Business

गाय के दूध से आप घी बनाकर भी बेच सकते है. आपको बता दें कि 100 लीटर दूध से लगभग 3.5 किलो शुद्ध देसी घी बनता है. बाजार में गाय का घी 2500 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिकता है.

आप घी बनाकर ऑनलाइन भी बेच सकते है. दूध और घी की बिक्री से आप हर महीने 60 हजार रुपये से अधिक की कमाई  कर सकते है.Dairy Farm Business