{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Sone Ka Bhav : बीकानेर में सोना 300, चांदी 1000 रुपए महंगी, जानें आज देशभर में गोल्ड का लेटेस्ट रेट 

अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अक्टूबर डिलीवरी डिलीवरी सोना 39.20 डॉलर बढ़कर 3,420.80 डॉलर तथा सितंबर डिलीवरी चांदी 0.961 डॉलर की तेजी से 39.040 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी।
 

Gold Latest Rate 23 August 2025 : आज सोने चांदी की कीमतों में आज सुबह सुबह जबरदस्त उछाल देखा गया है। बता दे की निवेश मांग के कारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी का रुख रहने के चलते जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड तथा जेवराती सोना 300 रुपए प्रति दस ग्राम चढ़ गया। 

चांदी में 1,000 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में अक्टूबर डिलीवरी डिलीवरी सोना 39.20 डॉलर बढ़कर 3,420.80 डॉलर तथा सितंबर डिलीवरी चांदी 0.961 डॉलर की तेजी से 39.040 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी।

देशभर में आज की सोने की कीमतें 
आज का सोने-चांदी का भाव इस प्रकार है :- (Gold, Silver Rate Today in Hindi)
सोना 24 कैरेट: 99358 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 23 कैरेट: 98960 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 22 कैरेट: 91012 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 18 कैरेट: 74519 रुपये प्रति 10 ग्राम
सोना 14 कैरेट: 58124 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 999 : 113906 रुपये प्रति किलो


बीकानेर के भाव : स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने के भाव स्थिर रहे। चांदी के भाव में तेजी आई है। सोना जेवराती (10 ग्राम) 95400 व सोना बिठुर (10 ग्राम) 101100 रहा। चांदी 999 (किलो) 118000 रुपए किलो बिकी इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से लगती है।