Sone Ka Taza Bhav : लगातार 3 दिन की गिरावट के बाद फिर चमके सोना चांदी, जानें आपके शहर में 24 कैरेट के नए रेट
सोना स्टैंडर्ड 1900 रुपये बढ़कर 96 हजार 100 रुपए पर पहुंच गया, वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत में 1800 रुपये की तेजी आई है। अब चांदी का भाव 98 हजार 300 रुपये हो गया है।
Sone Ka Taza Bhav : अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव जारी है। पिछले कुछ दिनों से सोने व चांदी की कीमतों में गिरावट जारी थी, लेकिन शुक्रवार को फिर से सोने व चांदी की कीमतों में तेजी आ गई।
सोना स्टैंडर्ड 1900 रुपये बढ़कर 96 हजार 100 रुपए पर पहुंच गया, वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत में 1800 रुपये की तेजी आई है। अब चांदी का भाव 98 हजार 300 रुपये हो गया है।
सर्राफा विशेषज्ञ बताते हैं कि फिलहाल भारतीय बाजार में अस्थिरता का माहौल है। पाकिस्तान-भारत के बीच बेशक सीज फायर हो गया हो, लेकिन बाजार में हालात सामान्य नहीं हुए हैं।
अभी भी निवेशकों के मन में भय बना हुआ है। इसकी वजह से ही सोना और चांदी की कीमतें गिर रही थी, लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार की वजह से फिर से सोना व चांदी में तेजी देखने को मिली है। यह तेजी अगले सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है।
जयपुर में 10 सोने 24 कैरेट सोने का भाव 96 हजार 100 रुपये पहुंच गया है। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 90 हजार है। चांदी रिफाइन की कीमत 98 हजार 300 रुपये प्रति किलो तक हो गई है।
सोना खरीदते समय ध्यान रखने योग्य बातें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क से सर्टिफाइड सोना ही खरीदना चाहिए। इस सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इससे पता चल जाता है कि जो सोना आपने खरीदा है, वह कितने कैरेट का है। ऐसे में आप ठगी के शिकार नहीं होते। इसके अलावा सोने व चांदी की कीमतें बदलती रहती हैं। सोने का सही दाम और वजन क्रॉस चेक जरूर करना चाहिए। सोना खरीदते समय हमेशा पैमेंट यूपीआई या फिर चेक के माध्यम से करें। नकद कभी भी सोने की पैमेंट नहीं करनी चाहिए।