Sone ka Taza Bhav: सोने चांदी की कीमतें हुई धड़ाम, जानें आज आपके शहर में कितने गिरे 10 ग्राम के रेट
Today gold silver price: बुधवार को देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया। इस पर्व पर सोना खरीदना काफी शुभ माना जाता है। वहीं अक्षय तृतीया पर सोने में 322 रुपये प्रति दस ग्राम गिरावट दर्ज की गई। सोना बुधवार को 95 हजार 689 रुपये प्रति दस ग्राम दर्ज किया गया। वहीं चांदी भी बुधवार को 1340 रुपये टूटकर 96 हजार 50 रुपये प्रति किलोग्राम रही।
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के मौके पर सोने व चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। 24 कैरेट सोने के दाम 322 रुपये गिरकर 95 हजार 689 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गए। इससे पहले मंगलवार को सोने की कीमत 96 हजार 11 रुपये प्रति दस ग्राम पर थी। चांदी की कीमतों में भी 1340 रुपये प्रति किलोग्राम की टूट दर्ज की गई।
बुधवार को चांदी की कीमत 96 हजार 50 रुपये रही। इससे पहले मंगलवार को चांदी की कीमत 97 हजार 390 रुपये प्रति किलोग्राम पर थी। सोने ने 21 अप्रैल को 99 हजार 100 का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं चांदी ने भी अब तक का सबसे ऑल टाइम हाई 28 मार्च को 1 लाख 934 रुपये पर पहुंचकर बनाया था।
देश के महानगरों में सोने की कीमत
यदि हम दिल्ली में सोने की कीमतों की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 98 हजार 40 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 89 हजार 900 रुपये दर्ज की गई। मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत 97 हजार 910 रुपये तथा 22 कैरेट सोने की कीमत 89 हजार 750 रुपये रही।
कोलकात्ता में 24 कैरेट सोने की कीमत 97 हजार 910 रुपये तथा 22 कैरेट की कीमत 89 हजार 750 रुपये रही। चेन्नई में 24 कैरेट सोने की कीमत 97 हजार 910 रुपये और 22 कैरेट की कीमत 89 हजार 750 रुपये रही। भोपाल की बात करें तो यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 97 हजार 940 रुपये और 22 कैरेट सोने की कीमत 89 हजार 800 रुपये दर्ज की गई।
अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना शुभ
अक्षय तृतीया के मौके पर सोने की खरीद करना काफी शुभ माना जाता है। बुधवार को देश में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया गया। इस दिन लोग सोने की खरीददारी जरूर करते हैं। काफी लोग सोने की खरीद इसलिए भी करते हैं कि यह बुरे वक्त में उनके काम आ सके। सोने को निवेश के लिए बहुत ही सुरक्षित माना जाता है, क्योंकि यह किसी भी आपातकाल में काम आ सकता है।