Gold Silver Price : शनिवार सुबह सोना 200 तो चांदी 700 रुपए महंगी, चेक करें आपके शहर के नए रेट
Updated: Sep 20, 2025, 07:53 IST
Gold Silver Price :अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत में उछाल से शुक्रवार को जयपुर सर्राफा बाजार में सोना स्टैंडर्ड तथा 22 कैरेट जेवराती सोना 800 रुपए प्रति दस ग्राम महंगा हो गया।
चांदी में 2,700 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी रही। दूसरी तरफ, अमेरिकी वायदा एक्सचेंज कॉमेक्स में दिसंबर डिलीवरी डिलीवरी सोना 27.70 डॉलर बढ़कर 3,700 डॉलर तथा नवंबर डिलीवरी चांदी 0.947 डॉलर की तेजी से 43.065 डॉलर प्रति आउंस पर ट्रेड कर रही थी।
बीकानेर के भाव : स्थानीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोना-चांदी के भाव में तेजी रही। सोना जेवराती (10 ग्राम) 106700 व सोना बिठुर (10 ग्राम) 113250 रहा। चांदी 999 (किलो) 132700 रुपए किलो बिकी। इसमें 3 प्रतिशत जीएसटी अलग से लगती है।