Gold Silver Price Today: छूट न जाए मौका... मंगलावर शाम सस्ता हुआ सोना, इन शहरों में मचेगी लूट!
Gold Price Today 29 July : राजधानी लखनऊ (Lucknow) में (29 जुलाई) को सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 140 रुपये प्रति 10 ग्राम तक टूटा है. वहीं वाराणसी के सर्राफा मंडी में भी सोने की कीमत लुढ़की है. बताते चलें कि सोने की कीमत हर दिन टैक्स और उत्पाद शुल्क के कारण घटती बढ़ती रहती है.
29 जुलाई को वाराणसी (Varanasi) के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना का भाव 110 रुपये गिरकर 99,970 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. इसके पहले 28 जुलाई को इसकी कीमत 1,00,080 रुपये थी. वहीं बात लखनऊ की करें तो आज वहां सोने की कीमत 140 रुपये गिरकर 1,00,665 रुपये प्रति 10 ग्राम रही. इसके अलावा मेरठ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,00,675 रुपये प्रति 10 ग्राम है.Gold Price Today 29 July
वाराणसी में ये 22 कैरेट सोने का भाव
वहीं बात 22 कैरेट सोने की करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में आज उसकी कीमत 100 रुपये लुढ़कर 91650 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई.इसके पहले 28 जुलाई को इसकी कीमत 91750 रुपये थी.वहीं बात 18 कैरेट सोने के कीमत की करें तो मंगलवार को उसका भाव 74990 रुपये प्रति 10 ग्राम रही.Gold Price Today 29 July
लगातार ठहरी है चांदी की कीमत
सोने के अलावा बात चांदी के कीमत की करें तो मंगलवार बाजार में उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ.सर्राफा बाजार खुलने के साथ चांदी की कीमत 1,16,000 रुपये प्रति किलो रही .इसके पहले 28 और 27 जुलाई को भी इसका यही भाव था.
जारी रहेगा उतार चढ़ाव
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित वर्मा ने बताया कि सोने-चांदी की बीते कुछ दिनों से लगातार कमी आ रही है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है आगे इसकी कीमतों में फिर उतार चढ़ाव का दौर देखा जा सकता है.Gold Price Today 29 July