Haryana News: सिर्फ ₹500 में गैस सिलेंडर, फिर भी हरियाणा के लोग क्यों बना रहे दूरी, जानें बड़ी वजह
Haryana News: हरियाणा में सरकार की ओर से अब बीपीएल परिवारों को सिर्फ 500 रुपए में गैस सिलेंडर दिया जा रहा है, लेकिन यह योजना शुरू होने के 1 साल बाद भी करीब 46 लाख बीपीएल परिवार है लकिन इस में से सिर्फ अब तक करीब 17 लाख बीपीएल ने सस्ते गैस सिलेंडर के लिए आवेदन किया है। इतने कम रजिस्ट्रेशन होने से सरकार को भी चौंका दिया है। सरकार को ये शक है कि सरकारी की इस स्कीमों के चक्कर में खुद को इढछ बताने वाले जानबूझकर के आवेदन नहीं कर रहे।
आप को बता दें कि हरियाणा खाद्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकर के मुताबिक फर्जी कार्डों के मामले सामने आने के बाद अब रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लोगो के गैस सिलेंडर के आवेदकों की इंटरनल जांच कराई जा रही है। विभाग ये पता करने की कोशिश में लगा हुआ है कि जिन लोगों ने सस्ते गैस सिलेंडर के लिए अब तक अप्लाई किया है, क्या वो सही में बीपीएल लाभार्थी हैं। इस जांच में लगभग 2 लाख लोग अभी भी संदेह के घेरे में हैं।Haryana News
इसकी वजह ये है कि आवेदकों को सस्ता सिलेंडर देने से पहले खाद्य आपूर्ति विभाग ने भी अपने स्तर पर इनकी वेरिफिकेशन सुरवात कर दी है। ऐसे में जो फर्जी बीपीएल परिवारों को जांच में फंसने का डर सता रहा है। इसकी जानकारी मिलने के बाद में राज्य के खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर ने उन सभी आवेदन करने वालों की भी जांच बिठा दी है। उनका कहना है कि कम रजिस्ट्रेशन के पीछे की ये भी एक वजह हो सकती है कि अब जो सिर्फ असली में बीपीएल परिवार ही है वो ही अब आवेदन कर रहे हैं।Haryana News
हरियाणा में सरकार ने सभी बीपीएल परिवार के लिए 1.80 लाख आय सीमा रखी है। इससे इस से पहले 1.20 लाख रुपए की वार्षिक आय वालों को ही बीपीएल श्रेणी में शामिल किये जाते थे, लेकिन इस में आय सीमा के बढ़ने के बाद से प्रदेश में अब बीपीएल कार्डधारकों की संख्या बढ़ गई। प्रदेश में लाखों की संख्या में लोगों ने अपना आय से संबंधी गलत जानकारी भरी। इसके बाद से सरकार ने अब इनके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। पिछले करीब 4 महीने में में ही फर्जी मिलने पर लगभग 6.36 लाख बीपीएल राशन कार्ड धारको को बीपीएल से काट दिए गए हैं।Haryana News