{"vars":{"id": "125777:4967"}}

 high-tech township : यूपी के इस शहर को मिलेगी नई हाईटेक टाउनशिप, ये 8 गांवों की जमीन का होगा अधिग्रहण- जानिए पूरी योजना की डिटेल

शहर में एक नई हाईटेक टाउनशिप 'हरनंदीपुरम' की योजना को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने हरी झंडी दे दी है। यह टाउनशिप न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आवासीय विकल्प और आधुनिक सुविधाओं का नया केंद्र बनने जा रही है।
 

UP New high-tech township : गाजियाबाद में रहने वालों के लिए बड़ी खबर है। शहर में एक नई हाईटेक टाउनशिप 'हरनंदीपुरम' की योजना को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (GDA) ने हरी झंडी दे दी है। यह टाउनशिप न केवल गाजियाबाद बल्कि पूरे दिल्ली-एनसीआर के लोगों के लिए आवासीय विकल्प और आधुनिक सुविधाओं का नया केंद्र बनने जा रही है।

हाल ही में मेरठ मंडलायुक्त डॉ. हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में हुई GDA की 170वीं बोर्ड बैठक में इस परियोजना को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। सबसे अहम फैसला यह रहा कि अब किसानों की असहमति के बावजूद जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा, ताकि टाउनशिप प्रोजेक्ट को समय पर शुरू किया जा सके।

GDA उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने बताया कि भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया को लेकर बनी समिति ने भूमि अधिग्रहण अधिनियम, 2013 के अनुसार डीएम सर्किल रेट से चार गुना अधिक दर तय की थी। किसानों की सहमति से कुछ ज़मीनों का बैनामा पहले ही हो चुका है, लेकिन धीमी प्रगति को देखते हुए अब सीधे अधिग्रहण की मंजूरी दे दी गई है।UP New high-tech township

नई टाउनशिप के लिए कुल 489.99 हेक्टेयर भूमि को अधिग्रहीत किया जाएगा, जो 8 गांवों में फैली है:
-मथुरापुर
-शमशेर
-चम्पतनगर
-भनेड़ाखुर्द
-नंगला फिरोज मोहनपुर
-भोवापुर
-शाहपुर निज मोरटा
-मोरटा
बैठक में GDA सचिव राजेश कुमार सिंह और मुख्य अभियंता आलोक रंजन समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।UP New high-tech township