{"vars":{"id": "125777:4967"}}

PM Kisan की 20वीं किस्त के 2000 रुपये से आप भी है वंचित, तो अभी ऑनलाइन घर बैठे करें ये काम

गर आप के खाते में अभी तक ये पैसे नहीं आये है तो आपको चिंता न करें।  कुछ आसान स्टेप कर घर बैठे ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है।  जिस से रुके हुए आपके पैसे आप को मिल जायंगें।
 

PM Kisan  Yojana: किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त इस महीने की शुरुआत में 2 अगस्त 2025 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जारी कर दी है।  ऐसे में कई किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पाए है।  उसके पीछे कई वजह हो सकती है।  अगर आप के खाते में अभी तक ये पैसे नहीं आये है तो आपको चिंता न करें।  कुछ आसान स्टेप कर घर बैठे ऑनलाइन तरीके से आवेदन कर सकते है।  जिस से रुके हुए आपके पैसे आप को मिल जायंगें।

9.70 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में डाले पैसे 

 जानकारी के अनुसार बता दे कि इस बार करीब 9.70 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में सीधे 2-2 हजार रुपये भेज दिए गए हैं। हालांकि अभी भी हजारों किसान ऐसे हैं जिनके अकाउंट में अब तक पैसा नहीं आया है।


जानें क्यों अटक रही है किस्त?
जानकारी के अनुसार बता दे कि क़िस्त अटक जानें के कुछ कारण हो सकते है। 

  1.  किसानों की किस्त ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी न होने की वजह से भी अटक गई है। 
  2. जबकि कुछ किसानों का आधार कार्ड बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है।
  3. भूमि सत्यापन (Land Verification) अधूरा होने की वजह से भी किस्त रुक सकती है।


ऑनलाइन घर बैठे ऐसे कराएं e-KYC
अगर आप योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो ई-केवाईसी करवाना सबसे जरूरी है, क्योंकि बिना इसके पीएम किसान का पैसा जारी नहीं होगा।

  1. इसके लिए पहले PM Kisan की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं।
  2. इसके बाद होमपेज पर दाईं ओर e-KYC पर क्लिक करें।
  3. इधर अब अपना 12 डिजिट का आधार नंबर डालें और Search पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आपके आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, उसे भरें।
  5. स्क्रीन पर e-KYC successfully submitted का मैसेज आ जाएगा।