Indian Railways Fare Hike : आज 1 जुलाई की सुबह से ट्रैन में यात्रा करना हुआ महंगा, जानें भारतीय रेल ने प्रति किलोमीटर कितना किराया बढ़ाया
Indian Railway New Ticket Charge: करोड़ों लोगों को एक जुलाई को बड़ा झटका लगा है। बता दे की नए महीने की पहली सुबह ही भारतीय रेलवे के विभिन्न श्रेणियों के ट्रेनों में किराया बढ़ाने का ऐलान किया गया है. इसके तहत स्लीपर क्लास से लेकर AC क्लास के सभी बोगियों में सफर करने के लिए रेल यात्रियों को अब पहले से ज्यादा पैसे चुकाकर सफर करना होगा .
रेलवे ने नोटिफिकेशन किया जारी
रेलवे ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जो 1 जुलाई से प्रभावी होने जा रहा है. रेल किराए में हुई बढ़ोतरी लोकल, मेल, एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों में लागू होगी. Indian Railway New Ticket Charge
500 किलोमीटर तक के सफर के लिए किराए में बढ़ोतरी नहीं
अधिक जानकारी के लिए बता दे की हालांकि राहत की बात यह है कि साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक के सफर के लिए किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है. यानी 500 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करने पर बढ़ा हुआ किराया वसूला जाएगा. रेलवे ने प्रति किलोमीटर के हिसाब से किराए में बढ़ोतरी की है.Indian Railway New Ticket Charge
रेल मंत्रालय के अनुसार
रेल मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में बताया गया है कि बढ़ा हुआ किराया, जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास और एसी में लागू किया जाएगा. Indian Railway New Ticket Charge
इतना बढ़ेगा किराया
एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, थ्री इकॉनमी, एसी टू टियर, एसी फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाने का ऐलान किया है. वहीं रेलवे ने जनरल डिब्बे के सेकंड क्लास ऑर्डिनरी में 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये और 2500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपये तथा 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की वृद्धि की है.Indian Railway New Ticket Charge