{"vars":{"id": "125777:4967"}}

दिल्ली यूपी, मुंबई से बेंगलुरु तक शराब पीने वालों को झटका, अगले 2 दिन तक नहीं छलका सकेंगे जाम

लगातार दो दिन शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. सिर्फ दुकानें ही नहीं, बल्कि बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब भी इन दोनों दिनों शराब की बिक्री बंद रहेगी. यानी इन दो दिनों में लोग कहीं भी बैठकर शराब का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे.
 

Dry Day 15,16 august 2025 : शराब प्रेमियों के लिए इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे की दिल्ली से लेकर यूपी, मुंबई और बेंगलुरु में भी सख्ती की गई है।  यहाँ अलग अलग समय के लिए आने वाले दिनों में शराब पर पूरी तरह रोक रहेगी। 

दिल्ली में दो दिन नहीं मिलेगी शराब 

 राजधानी में लगातार दो दिन शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी. सिर्फ दुकानें ही नहीं, बल्कि बार, रेस्टोरेंट, होटल और क्लब भी इन दोनों दिनों शराब की बिक्री बंद रहेगी. यानी इन दो दिनों में लोग कहीं भी बैठकर शराब का लुत्फ नहीं उठा पाएंगे.

सख्त आदेश जारी 

दिल्ली सरकार के जारी आदेश के मुताबिक, आबकारी नियमों के तहत स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी और 2 अक्टूबर (महात्मा गांधी जयंती) को ड्राई डे घोषित किया गया है. 

 आबकारी विभाग ने 15 अगस्त (स्वतंत्रता दिवस) और 16 अगस्त (जन्माष्टमी) को शराब की बिक्री ना करने को लेकर सख्त आदेश जारी कर दिए हैं. Dry Day 15,16 august 2025


यूपी में 15 अगस्त को ड्राई डे घोषित 

उत्तर प्रदेश की बात करें तो यहां केवल 15 अगस्त को ही शराब की बिक्री बंद रहेगी,यानी यूपी में जन्माष्टमी के दिन शराब की दुकानें खुली रहेंगी और लोग सामान्य दिनों की तरह शराब खरीद सकेंगे. 


 मुंबई में दो दिन ड्राई डे घोषित 

 मुंबई में भी शराब की बिक्री पर दो दिन की पाबंदी लग गई है, यहां 15 और 16 अगस्त को सभी शराब की दुकाने बंद रहेगी और इसके अलावा रेस्टोरेंट, बार या होटलों में भी शराब की बिक्री बंद रहेंगी. 

बेंगलुरु15 अगस्त और 16 अगस्त को ड्राई डे घोषित

जानकारी के अनुसार बता दे की बेंगलुरु में भी लगातार दो दिन 15 अगस्त और 16 अगस्त को ड्राई डे ( Dry Day ) घोषित किए गए हैं, जिस कारण यहां भी दो दिन शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी.Dry Day 15,16 august 2025