{"vars":{"id": "125777:4967"}}

New Railway Line : यूपी के 52 गांवों पर होगी पैसों की बारिश, यहां बिछेगी 52.70 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन, जमीन अधिग्रहण का काम शरू 

नई रेलवे विभाग इस परियोजना पहले चरण की सफलता के बाद अब शेष गांवों में भूमि अधिग्रहण व सर्वे को लेकर कवायत तेज हो चुकी है. परियोजना पूरी होने पर महराजगंज जिले को नई रेल सुविधा मिलेगी. जिससे सफर के साथ साथ यहाँ के लोगों व्यपार और रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी Up New Railway Line
 

Up New Railway Line : उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए इस वक्त की बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की महराजगंज जिले वालों की अब बल्ले बल्ले होने वाली है. मिली जानकारी के अनुसार बता दे की नई रेल लाइन परियोजना पर धरातल पर तेजी से काम शरू हो गया है जिसका सबसे ज्यादा का लाभ कुल 52 गांवों से होकर गुजरेगी. आइए आपको बताते हैं ये रेलवे लाइन कितना लंबा होगा और कहां से कहां तक बनेगा?


UP के इस जिले की चमकेगी किस्मत 

जानकारी के अनुसार बता दे की इस नई रेलवे विभाग इस परियोजना पहले चरण की सफलता के बाद अब शेष गांवों में भूमि अधिग्रहण व सर्वे को लेकर कवायत तेज हो चुकी है. परियोजना पूरी होने पर महराजगंज जिले को नई रेल सुविधा मिलेगी. जिससे सफर के साथ साथ यहाँ के लोगों व्यपार और रोजगार में भी बढ़ोतरी होगी Up New Railway Line


कितने किसानों को मिला मुआवजा? 
अब तक प्रभावित किसानों को 3,68,78,14,775 रुपये का मुआवजा दिया जा चुका है. पहले चरण में 29 गांवों में अधिग्रहण पूरा हो चुका है, जबकि दूसरे चरण में नौ गांवों के किसानों को मुआवजा दिया जा रहा है. सिसवा अमहवा जैसे गांवों को 18 करोड़ 69 लाख 35 हजार 861 रुपये का भुगतान हो चुका है


यहां बिछेगी 52.70 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन 
घुघुली से लेकर महराजगंज वाया आनंदनगर तक नई रेल लाइन परियोजना पर तेजी से काम चल रहा है. रेलवे और भूमि अधिग्रहण विभाग की संयुक्त पहल से दूसरे चरण में अधिग्रहण का सर्वे शुरू हो चुका है. इस लाइन की कुल लंबाई 52.70 किलोमीटर होगी.Up New Railway Line


52 गांव की चमकेगी किस्मत 

यह रेल लाइन जिले के कुल 52 गांवों से होकर गुजरेगी. परियोजना से प्रभावित किसानों को न केवल उचित मुआवजा मिल रहा है, बल्कि उन्हें आधुनिक तकनीक से जुड़े सर्वे की पूरी जानकारी भी दी जा रही है. इनमें जोगिया, घुघुली खुर्द, धरमपुर, सिसवा अमहवा, कांध, जंगल दुधई, खजुरिया, परसिया बुजुर्ग, देउरवा, जंगल जोगिया, कम्हरिया बुजुर्ग और सिधवारी जैसे कई गांव शामिल हैं. इन सभी स्थानों पर भूमि अधिग्रहण का कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है.