Onion Price : सातवें आसमान से धाड़ाम हुए प्याज के दाम, एक माह में सबसे बड़ी गिरावट
Onion Price : कभी ग्राहकों के आंसू निकालने वाली नासिक प्याज इस समय किसानों के आंसू निकल रही है। महाराष्ट्र की कई कृषि मंडियों में प्याज का दाम उत्पादन लागत से भी नीचे पहुंच चुके हैं। प्याज के गिरते हुए दामों ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
महाराष्ट्र की थोक मंडियों में प्याज एक रुपए से 11 रुपए प्रति किलोग्राम तक बिक रही है। हालांकि, प्याज के खुदरा व्यापारी इसकी बिक्री अभी से 25-40 रुपए किलो तक कर रहे हैं। एशिया की सबसे बड़ी प्याज मंडी लासलगांव में प्याज का न्यूनतम दाम प्रति क्विंटल 500 रुपए और अधिकतम 1400 रुपए है।
वहीं औसत दाम 1100 रुपए प्रति क्विंटल है। राज्य की दूसरी मंडियों में हालात और भी खराब है। सोलापुर मंडी में प्याज का न्यूनतम दाम सिर्फ एक रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।
एक महीने में कीमत 16 फीसदी गिरी
दूसरे राज्यों में भी इस समय प्याज को भाव नहीं मिल रहा है। एगमार्क के मुताबिक चालू महीने में महाराष्ट्र में प्याज का औसत दाम 733 रुपए प्रति क्विंटल है, जबकि पिछले महीने यहा 870 रुपए था। यानी एक महीने में कीमत करीब 16 प्रतिशत गिर गई है।
वहीं पिछले साल के मुकाबले प्याज 29 प्रतिशत सस्ती बिक रही है। दिल्ली-एनसीआर में मई में प्याज का औसत दाम 1093 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है जबकि अप्रेल का औसत दाम 1364 रुपए था।
खराब क्वालिटी प्याज की आवक अधिक
इंदौर की देवी अहिल्याबाई होलकर फल एवं सब्जी थोक मंडी में प्याज की आवक बंपर हो रही है, लेकिन 60 प्रतिशत प्याज खराब आ रही है। व्यापारियों का कहना है कि पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से प्याज की क्वालिटी खराब हो गईहै।
स्टॉकिस्टों की अच्छी प्याज में मांग है। मंडी में प्याज की कुल 80 हजार, आलू की 8 हजार व लहसुन की 5 हजार बोरी आवक हुई। लहसुन ऊंटी 10000 से 10500, देशी बोल्ड 8000 से 8500, बारिक 6000 से 8000, आलू चिप्स 1200 से 1300, ज्योति 1300 से 1500, प्याज महाराष्ट्र का 1000 से 1100, देशी 500 से 900, हल्की क्वालिटी 200 रुपए क्विंटल रहा