Punjab National Bank ने करोड़ों ग्राहकों की कर दी बल्ले बल्ले, अब मिनिमम एवरेज बैलेंस रखने पर नहीं लगेगा जुर्माना, नया नियम लागु
Punjab National Bank : पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर अब कोई पेनल्टी नहीं लगेगी। बैंक ने मिनिमम एवरेज बैलेंस रखने की ज़रूरत को खत्म कर दिया है यह नया बदलाव सभी तरह के अकाउंट पर मान्य होगा।
इस नियम के लागू होने से पहले पंजाब नेशनल बैंक भी अन्य बैंकों की तरह मिनिमम एवरेज बैलेंस नहीं रखने पर जुर्माना लगता था लेकिन यह जुर्माना अकाउंट के प्रकार और भौगोलिक स्थिति के आधार पर अलग-अलग होता था यह जुर्माना ₹10 से लेकर हजारों रुपए तक लगता था।
पंजाब नेशनल बैंक मिनिमम एवरेज बैलेंस
मिनिमम एवरेज बैलेंस का मतलब एम ए बी वो औसत रकम है जो आपके बैंक खाते में हर समय (महीने में कुल रकम)होनी चाहिए।
इसे उदाहरण के तौर पर समझते हैं।
हर रोज आपके खाते में जो बैलेंस होता है उसका महीने भर का एवरेज यानी ओसत निकाला जाता है।
जैसे की मान लीजिए बैंक कहता है कि आपके खाते में मिनिमम एवरेज बैलेंस ₹5000 होना आवश्यक है तो इसका मतलब यह होता है कि आपके खाते में कम से कम₹5000 होने आवश्यक है।
यानी इसमें अगर आप ₹5000 रखते हैं तो महीने की औसत 5000*30 =150000 यानी आपके अकाउंट में पूरे महीने में 5000 रुपए हो या 24 घंटे के लिए 150000 रहने जरूरी है तो आपको किसी प्रकार की पलंटी नहीं चुकानी होगी।