RBI New Rule : आज से बैंक मिनिमम बैलेंस रखने पर नहीं कटेगा आपके पैसे, RBI ने लागू किया ये नया नियम
RBI New Rule : आज के समय में हर एक इंसान का खाता किसी न किसी बैंक में जरूर है. लोग अपनी सेविंग और करंट अकाउंट में पैसे डिपॉजिट करते रहते है. हर किसी को टेंशन रहती है कि बैंक के खाते में न्यूनतम बैलेंस नहीं होना चाहिए.
जिससे सरकारी बैंक उस खाते पर जुर्माना लगा देती है. लेकिन अब किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक अब मिनिमम बैलेंस की शर्त को हटाने पर विचार किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि कैनरा बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन बैंक ने मिनिमम बैलेंस की अनिवार्यता को हटा दिया था. बैंक का मानना है कि खाते क चलाने के लिए उसमें कुछ न कुछ पैसा रहे जमा रहे.RBI New Rule
भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने अपनी फाइनेंशियल स्टैबिलिटी में बैंकों की देनदारी प्रोफाइल को बदल दिया है. अब ज्यादातर बैंक टर्म डिपॉजिट और वाणिज्यिक पत्र (CDs) पर कर रहे हैं, ये सभी कम लागत में शुरू होने वाले खाते है.
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खोले गए खातों में रकम जमा होनी शुरू हो गई. निजी बैंक अभी भी इस नियम को लेकर सख्त नजर आते हैं. जनधन और सैलरी अकाउंट पर छूट दी जा रही है.RBI New Rule