Rupees Rate Update: रुपए में लगातार तीसरे दिन आया उछाल, डॉलर हुआ नतमस्तक
10 जुलाई सुबह भारतीय रुपये (Today Rupees rate update) ने छह पैसे की मजबूती के साथ 85.62 पर आ गया। हालांकि ये रेट मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय रुपये में डालर के मुकाबले 0.15 प्रतिशत की गिरावट है। जानकारों की माने तो आने वाले समय में भारतीय रुपये में मजबूती देखने को मिल सकती है। आपको बता दे कि बुधवार को भारतीय रुपये में कोई भी बदलाव नहीं आया था और डालर (Dollar rate update) के मुकाबले भारतीय रुपया 85.73 के साथ बंद हुआ।
Rupees Vs Dollar: अमेरिका के चल रहे व्यापार युद्ध के बीच में भारतीय करेंसी (Indian currency) रुपये ने डालर के मुकाबले मजबूती दिखाई है। भारतीय रूपये लगातार तीसरे दिन भी मजबूती दिखाई और छह पैसे की डालर के मुकाबले बढ़त बनाई है। हालांकि अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा ज्यादा ट्रैरिफ लगाने की चेतावनी दी जा रही है। इसके कारण जहां पर कई देशों की करेंसी पर सीधा असर दिखाई दे रहा है, वहीं शेयर बाजार में भी गिरावट दिखाई दे रही है, लेकिन अमेरिका की धमकी के बीच में भारतीय रुपया अपनी मजबूती दिखा रहा है।
10 जुलाई सुबह भारतीय रुपये (Today Rupees rate update) ने छह पैसे की मजबूती के साथ 85.62 पर आ गया। हालांकि ये रेट मौजूदा वित्त वर्ष में भारतीय रुपये में डालर के मुकाबले 0.15 प्रतिशत की गिरावट है। जानकारों की माने तो आने वाले समय में भारतीय रुपये में मजबूती देखने को मिल सकती है।
आपको बता दे कि बुधवार को भारतीय रुपये में कोई भी बदलाव नहीं आया था और डालर (Dollar rate update) के मुकाबले भारतीय रुपया 85.73 के साथ बंद हुआ। फॉरेन मनी ट्रेडर्स का कहना है कि फॉरेन मार्केट्स में अमेरिकी डॉलर में मजबूती और क्रूड ऑयल के 70 डॉलर प्रति बैरल के करीब बने रहने की वजह से भी मार्केट का सेंटिमेंट प्रभावित हुआ है.
रुपये में लगातार मजबूती
भारतीय रुपये (Rupee rate update) में मजबूती देखने को मिल रही है और डालर के मुकाबले लगातार टक्कर लिए हुए है। हालांकि वीरवार सुबह रुपये में मजबूती दिखाई देने के बाद शाम होते हुए रुपये में कुछ गिरावट देखने को मिली। दोपहर बाद भारतीय रुपया में आठ पैसे की गिरावट दिखाई दी। जहां पर दोपहर बाद भारतीय रुपया 85.66 पर ट्रेड करते हुए नजर आया।
इससे पहले बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 85.84 पर खुला था, लेकिन दिन में 85.93 से 85.65 प्रति डॉलर के दायरे में ट्रेड के बाद आखिर में ये 85.73 प्रति डॉलर पर कारोबार कर बंद हुआ। मंगलवार को भी रुपया डॉलर की तुलना में 21 पैसे की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ था।