{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Samsung के इस स्मार्टफोन पर मची लूट, 22,000 रूपए सस्ता हुआ फ़ोन, जानें अब नई कीमत

नया फ़ोन खरीदना चाहते है तो आप के लिए आज एक गजब का ऑफर लेकर आये है।  जिससे आपको भारी भरकम छूट मिलने वाली है। बता दे कि इस सैल का फायदा आप Amazon से उठा सकते है जहाँ Samsung Galaxy S25 Ultra पर शानदार डील दे रहा है। 
 

Samsung Galaxy S25 Ultra discount offer: अगर आप भी नया फ़ोन खरीदना चाहते है तो आप के लिए आज एक गजब का ऑफर लेकर आये है।  जिससे आपको भारी भरकम छूट मिलने वाली है। बता दे कि इस सैल का फायदा आप Amazon से उठा सकते है जहाँ Samsung Galaxy S25 Ultra पर शानदार डील दे रहा है। 

कम्पनी दे रही कस्बैक ऑफर 


जहां से आप इस फोन को जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर में खरीद सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी फोन पर स्पेशल बैंक ऑफर के साथ कैशबैक ऑफर भी दे रही है।

अब कितनी है कीमत 

जानकारी के अनुसार बता दे कि अब Amazon पर सिर्फ 1,07,230 रुपये में खरीदा जा सकता है, जबकि इसकी असली कीमत 1,29,999 रुपये है। इतना ही नहीं, Amazon Pay ICICI क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 3,239 रुपये तक का कैशबैक भी मिलेगा।

मिल रहे है ये तगड़े फीचर्स 

S पेन सपोर्ट वाला यह डिवाइस 6.9 इंच की डायनामिक LTPO AMOLED 2X डिस्प्ले के साथ आता है। इसके साथ ही फोन में कई अन्य दमदार AI फीचर्स भी देखने को मिलते हैं।

Samsung Galaxy S25 Ultra 5G  यह ऑफर Titanium Grey और Titanium Silverblue कलर वेरिएंट पर उपलब्ध है।