{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Special train : बीकानेर आज से इस रूट पर चलेगी स्पेशल ट्रेन, सीकर स्टेशन पर भी होगा ठहराव, देखें पूरा शेडूअल 

 

Bikaner to Paryagraj Special Train : राजस्थान समेत बीकानेर के लोगों के लिए खासतौर पर सबसे बड़ी अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की जिले को आज एक स्पेशल ट्रैन की सौगात मिली है। बता दे की रेलवे ने की ओर से सीकर से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। आज से बीकानेर-प्रयागराज एकतरफा स्पेशल ट्रेन शुरू की जा रही है, यह बीकानेर से रवाना होने के बाद सीकर स्टेशन पर भी रुकेगी।

 बीकानेर-प्रयागराज एकतरफा स्पेशल ट्रेन 

जानकारी के अनुसार बता दे कि उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04719, बीकानेर-प्रयागराज एकतरफा स्पेशल ट्रेन 16 सितंबर को बीकानेर से रात 8:40 पर रवाना होगी जो अगले दिन 17 सितंबर को दोपहर 3:40 पर प्रयागराज स्टेशन पर पहुंचेगी। Special Train

देखें पूरा रूटमैप 

जानकारी के अनुसार बता दे कि रास्ते में इस ट्रेन का बीकानेर से रवाना होने के बाद डूंगरगढ़, राजलदेसर,चूरू,सीकर,रींगस, ढेहर का बालाजी, जयपुर, जयपुर गांधीनगर, भरतपुर, ईदगाह, टूंडला, इटावा और गोविंदपुरी स्टेशनों पर ठहराव होगा।

ट्रैन में होंगें कुल 22 डिब्बे होंगे

इस ट्रेन में 1 फर्स्ट एसी, 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी,3 थर्ड एसी इकॉनामी, 6 सेकेंड स्लीपर,4 जनरल, 1 पावर कार और 1 गार्ड डिब्बा सहित कुल 22 डिब्बे होंगे। Special Train