{"vars":{"id": "125777:4967"}}

हरियाणा के इन 18 गांव की अचानक चमक उठी किस्मत, जमीन उगलेगी सोना...9000 एकड़ जमीन होगा ये काम

हरियाणा के इन 18 गांवों की किस्मत ने अचानक ऐसी पलटी मारी कि यहाँ आने वाली जमीनों के रेट सातवें आसमान को छूने लगे. 

जमीन उगलेगी सोना 

 

Haryana New Township: हरियाणा पुरे प्रदेश इ लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि नोएडा और दिल्ली के नजदीक बसे हरियाणा के इन 18 गांवों की किस्मत ने अचानक ऐसी पलटी मारी कि यहाँ आने वाली जमीनों के रेट सातवें आसमान को छूने लगे. 

जमीन उगलेगी सोना 

बता दे कि अक्सर सुना होगा कि जब कोई देता है छपड पाड़ के देता है।  ऐसा ही इन लोगों के साथ हुआ है क्योंकि अब यहां की जमीन सोना उगलेगी. जानकारी के अनुसार बता दे कि हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (HSIIDC) इन गांवों की जमीन पर एक खूबसूरत शहर बसाने जा रहा है, जहां न सिर्फ आलीशान सेक्टर्स होंगे, बल्कि एयरपोर्ट से लेकर एक्सप्रेसवे तक इसकी मुठ्ठी में होंगे।

18 गांवों की 4500 एकड़ बसेगी नई टाउनशिप 

ये सभी न्यू फरीदाबाद का हिस्सा होंगे।सबसे खास बात है कि ऐसा पहली बार होगा जब एचएसपीवी यहां न केवल रेजिडेंशियल सेक्टर्स बल्कि एक इंडस्ट्रियल टाउनशिप भी बनाने जा रहा है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) मास्टर प्लान 2031 के तहत फरीदाबाद और पलवल के बीच में बसे इन 18 गांवों की 4500 एकड़ जमीन पर 12 नए सैक्टर और एक टाउनशिप बसाने जा रहा है।

इन गांव कि जमीनों का होगा अधिग्रहण 

जानकारी के अनुसार बता दे कि इन गांव में से सोतई, सुनपेड़, साहुपुरा, मलेरना और जाजरू की जमीन, खेड़ी कलां, नचौली, ताजापुर, ढहकोला, शाहबाद, बदरपुर सैद, भैंसरावली, फत्तुपुरा, भुआपुर, जसाना, फरीदापुर, सदपुरा व तिगांव शामिल हैं. 

31 अगस्त तक किसान करें आवेदन 

सरकार का कहना है कि इस पूरी प्रक्रिया को मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखकर तैयार किया है.जमीन जबरन नहीं ली जाएगी.किसानों की सहमति के बिना कोई जमीन नहीं खरीदी जाएगी. जो किसान अपनी जमीन देना चाहते हैं, उन्हें 31 अगस्त तक ई-भूमि पोर्टल(ebhoomi.jamabandi.nic.in) पर आवेदन करना होगा। 


आवेदन के बाद, विभागीय अधिकारी जमीन की कीमत तय करेंगे और किसान की सहमति मिलने पर रजिस्ट्री की प्रक्रिया शुरू होगी. खास बात ये है कि भुगतान रजिस्ट्री के समय ही पूरा कर दिया जाएगा, ताकि किसान को तुरंत उसका हक मिल जाए।