{"vars":{"id": "125777:4967"}}

आप को बिना रिस्क करोड़पति बना देगी यह सरकारी स्‍कीम, यहाँ समझिये PPF से 1.5 करोड़ जोड़ने वाला 15+15 का फॉर्मूला

पीपीएफ स्‍कीम 15 साल में मैच्‍योर होती है ये हम सभी जानते हैं. लेकिन आपको अगर डेढ़ करोड़ का मालिक बनना है तो इस स्‍कीम को 15+15 यानी कुल 30 साल तक चलाना होगा. इसके लिए आपको पीपीएफ को 3 बार एक्‍सटेंड कराने की जरूरत पड़ेगी.
 

Public provident fund Goverment Scheme : पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF स्‍कीम से भी खुद को करोड़पति बना सकते हैं. मार्केट में तो उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहती है, इसलिए रिटर्न की गारंटी नहीं होती, लेकिन पीपीएफ गारंटीड रिटर्न वाली स्‍कीम है. इसमें आपके निवेश पर कोई जोखिम नहीं होता.

  बता दे की करोड़पति बनना सभी को एक सपना जैसा लगता है. लेकिन यह हकीकत भी बन जाता है है जब कोई ऐसी सरकार योजना मिल जाये।  Public provident fund Goverment Scheme

 लेकिन आज के समय में ऐसी तमाम स्‍कीम्‍स हैं जो बेहतर रिटर्न देकर इस सपने को पूरा कर सकती हैं. आमतौर पर जब करोड़पति बनने की बात होती है तो लोग मार्केट लिंक्‍ड SIP Mutual Funds में निवेश की सलाह देते हैं. लेकिन आप चाहें तो यहां जानिए मनी मेकिंग वाला वो फॉर्मूला जो आपके अकाउंट में 1.5 करोड़ यानी डेढ़ करोड़ का फंड जमा कर देगा.

15 साल में मैच्‍योर होती है PPF स्कीम 

पीपीएफ स्‍कीम 15 साल में मैच्‍योर होती है ये हम सभी जानते हैं. लेकिन आपको अगर डेढ़ करोड़ का मालिक बनना है तो इस स्‍कीम को 15+15 यानी कुल 30 साल तक चलाना होगा. इसके लिए आपको पीपीएफ को 3 बार एक्‍सटेंड कराने की जरूरत पड़ेगी. बता दें कि  पीपीएफ स्‍कीम में जब आप एक्‍सटेंशन कराते हैं तो एक बार में वो 5 साल के लिए होता है. Public provident fund Goverment Scheme


एक साल में कितना निवेश 

पीपीएफ में एक साल में अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश किए जा सकते हैं. डेढ़ करोड़ का फंड जमा करने के लिए आपको पीपीएफ स्‍कीम में लगातार 30 साल तक 1.5 लाख रुपए डिपॉजिट करने होंगे.