{"vars":{"id": "125777:4967"}}

HDFC बैंक में कल बंद रहेगी UPI सर्विस, फटाफट नोट कर ले टाइमिंग
 

एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि यह रोक किसी खराबी की वजह से नहीं, बल्कि सिस्टम अपग्रेड और जरूरी मेंटेनेंस के कारण होगी। बैंक का कहना है कि इस तकनीकी सुधार से ग्राहकों को फ्यूचर में और बेहतर और तेज बैंकिंग अनुभव मिलेगा।
 

HDFC Bank Alert : बैंक ग्राहकों के लिए इस वक्त कि बड़ी खबर सामने आ रही है।  बता दे कि अगर आपका अकाउंट HDFC बैंक में है, तो आपके लिए अलर्ट है। आप रोजाना के ट्रांजेक्शन के लिए UPI का इस्तेमाल करते हैं? एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को बताया है कि 12 सितंबर 2025 को रात में 90 मिनट तक उसकी UPI सर्विस नहीं मिलेगी।

क्यों बंद रहेंगी सर्विस?

एचडीएफसी बैंक ने कहा है कि यह रोक किसी खराबी की वजह से नहीं, बल्कि सिस्टम अपग्रेड और जरूरी मेंटेनेंस के कारण होगी। बैंक का कहना है कि इस तकनीकी सुधार से ग्राहकों को फ्यूचर में और बेहतर और तेज बैंकिंग अनुभव मिलेगा।

कब-कब नहीं कर पाएंगे UPI का इस्तेमाल?

HDFC बैंक के अनुसार यह मेंटेनेंस का काम 12 सितंबर 2025 को रात 12 बजे से लेकर 1:30 बजे तक चलेगा। यानी इस दौरान करीब 90 मिनट तक UPI से कोई ट्रांजेक्शन नहीं हो पाएगा।HDFC Bank Aler


इस दौरान ग्राहकों और कारोबारियों दोनों के लिए कई सर्विस बंद रहेंगी। HDFC बैंक के सेविंग और करंट अकाउंट से जुड़े सभी UPI ट्रांजेक्शन नहीं कर पाएंगे।

RuPay क्रेडिट कार्ड से होने वाले पेमेंट

HDFC बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप और अन्य थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे Google Pay, PhonePe आदि से पेमेंट नहीं कर पाएंगे, जो HDFC बैंक के जरिये यूपीआई पेमेंट करते हैं।

क्या है ऑप्शन?

HDFC बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि इस दौरान वे अपने PayZapp वॉलेट का इस्तेमाल करें। इसके जरिए आप बिल पेमेंट, पैसे भेजना और ऑनलाइन-ऑफलाइन खरीदारी कर सकते हैं।HDFC Bank Aler