Vegetable Price Hike : बारिश के सीजन में सब्जियों के दामों में लगा महंगाई का तड़का, राजस्थान की जनता देख ले आज के मंडी भाव
Vegetable Price Hike : बारिश का सीजन शरू हो गया है ऐसे में राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित प्रदेश मेंहरी सब्जियों में इन दिनों जबर्दस्त महंगाई का तड़का लगा हुआ है। बता दे की इस वक्त सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल देखा गया है।
अधिक जानकारी के लिए बता दे की जो हरी सब्जी पांच-सात दिन पहले 20-30 रुपए किलो थोक मंडी में बिक रही थी। उनकी कीमतें अब डबल से भी ऊपर पहुँच चुकी है। उद्धरण के तोर बता दे की आज मंडी में जी-4 मिर्च 70 रुपए किलो तक बिकी तो शिमला मिर्च भी 75 रुपए प्रति किलो तक बिकी।
वहीं टमाटर, भिंडी, टिंडा, खीरा और गवार फली के की बात करें तो इनकी कीमतें भी आसमान छू रही है। Vegetable Price Hike
चलिए जानते है मुहाना मंडी में आज किस रेट बिकी सब्जियां
मुहाना मंडी आज के सब्जी भाव
करेला 18 से 25 रुपए
शिमला मिर्च 70 से 75 रुपए
नींबू 25 से 28 रुपए
लोकी 18 से 22 रुपए
तुरई 25 से 30 रुपए
अरबी 23 से 25 रुपएVegetable Price Hike
टिंडा 60 से 75 रुपए
टमाटर हाइब्रिड 35 से 38 रुपए
मिर्ची 35 से 40 रुपए
बारीक मिर्च 60 से 70 रुपए
फूल गोभी 35 से 40 रुपए
पत्ता गोभी 7 से 20 रुपए
भिंडी 40 से 50 रुपएVegetable Price Hike
अदरक 37 से 38 रुपए
गवार फली 65 से 70 रुपए
बैंगन 20 से 25 रुपए
कद्दू 5 से 8 रुपए
खीरा पॉलीहाउस 28 से 45 रुपए
कैरी 15 से 20 रुपए