{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Volkswagen की Taigun जल्द भारत में हो सकती है लॉन्च! देखने को मिलेगा इन फीचर्स में बड़ा अपडेट 

एसयूवी के लॉन्‍च को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस मिड लाइफ अपडेट के साथ फॉक्‍सवैगन ताइगुन फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में अगले साल तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

 

Volkswagen Taigun : बता दे कि भारत में फॉक्सवैगन की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Volkswagen Taigun के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकता हैं। कितना दमदार इंजन दिया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

 निर्माता की ओर से इस एसयूवी के लॉन्‍च को लेकर कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस मिड लाइफ अपडेट के साथ फॉक्‍सवैगन ताइगुन फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में अगले साल तक लॉन्‍च किया जा सकता है।


फॉक्‍सवैगन की ओर से कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली ताइगुन के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने से पहले इसकी टेस्‍टिंग (Upcoming VW SUV India) की जा रही है।Volkswagen Taigun


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्‍टिंग के दौरान Volkswagen Taigun को देखा गया है। टेस्‍ट की जा रही यूनिट को पूरी तरह से ढंका गया था। लेकिन इसके फ्रंट और रियर को बदला जा सकता है। इसके साथ ही इसमें कई नए फीचर्स को भी जोड़ा जा सकता है। जानकारी के मुताबिक एसयूवी में अधिकतर बदलाव लुक्‍स और फीचर्स के साथ होंगे। इसके इंजन में किसी भी तरह के बदलाव को नहीं किया जाएगा।Volkswagen Taigun


रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी में कुछ नए फीचर्स (Taigun 2026 features) को जोड़ा जा सकता है। जिसमें 360 डिग्री कैमरा, ड्यूल जोन क्‍लाइमेट कंट्रोल, नया और बेहतर इंटीरियर, बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, Level-2 ADAS जैसे बदलाव किए जा सकते हैं।


रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी में मौजूदा एक लीटर और 1.5 लीटर वाले इंजन को ही दिया जा सकता है। इसके साथ छह स्‍पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ ही सात स्‍पीड डीएसजी ट्रांसमिशन को भी दिया जाएगा।Volkswagen Taigun