{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Bikaner:-श्रीनगर में देश की सेवा में तैनात कमांडो के घर लाखो की चोरी, पुलिस जुटी जांच में

 

THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में चोरियों का सिलसिला लगातार जारी है। दुकानो को मंदिरों को और घरो को बना रहे है निशाना। अब तो चोर इतने बेख़ौफ़ हो गए है कि बड़े अधिकारियों नेताओ को भी नही बक्श रहे है। ताजा मामला बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ से है जहाँ पर  एक कमांडो के घर से पार किया लाखो माल।


मिली जानकारी के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ के मिंगसरिया गांव में NSG कमांडो दिलीप सिंह के घर चोरो ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम।

 NSG कमांडो दिलीप सिंह की देश की सेवा के लिए श्रीनगर में तैनात बताये जा रहे है।

चोरो ने चुराए लाखो के गहने और नगदी। चोर महिलाओं के गहनों समेत 400 ग्राम सोना, 4 किलो चांदी और 1.30 लाख नगद ले घर के खेत में खड़ी बाइक से हुए फरार,आड, आंवला, बाजूबंद, हथफुल, झूमके, चैन, ब्रासलेट, अंगूठियां सहित अन्य सामान भी हुआ चोरी। सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंची मौके पर। कर रही है जांच पड़ताल।