BIKANER:-मोटरसाइकल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे दो दर्जन चोरी की बाइक बरामद:-देखे लिस्ट
ये है मामला:-
09.04.2025 को परिवादी श्यामसुन्दर पुत्र पुनमचंद निवासी रोडा
पुलिस थाना नोखा ने एक रिपोर्ट पेश की कि विश्वकर्मा मन्दिर के आगे से मेरी मोटरसाईकिल नंबर आरजे 50 एसए 5582 को अज्ञात चोर चोरी कर ले गया जिस पर अभियोग पंजीबद्ध कर जांच श्री नरेश कुमार एचसी को सुपुर्द की गई।
प्रकरण की गंभीरता व बढती चोरी की वारदातो को देखते हुये वीकानेर एसपी कावेन्द्र सिंह सागर निर्देशानुसार अमित कुमार थानाधिकारी पुलिस थाना नोखा के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण मे त्वरित अनुसंधान व चोरी की वारदात का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी गणेश पुत्र किशनलाल जाति प्रजापत निवासी कांकरिया चौक नोखा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर को गिरफ्तार किया गया। आरोपी गणेश द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के चैचिस नंबर बदलकर, फर्जी आरसी बनाकर, फार्म नं 29, 30 पर फर्जी हस्ताक्षर कर विक्रय कर दी जिसे जरिये फर्द जप्त किया गया।
आरोपी गणेश के कब्जे से अलावा 24 मोटरसाईकिले जप्त की गयी। आरोपी गणेश द्वारा मोटरसाईकिलो के चैचिस नंबर घिसकर दुसरे चैचिस नंबर लगाकर फर्जी आरसी बनाकर लोगो को बेचने की फिराक मे था। आरोपी से 4 अन्य चोरी की मोटरसाईकिले बरामद किया जाना शेष है इस प्रकार कुल 29 चोरी की मोटरसाईकिलो का खुलासा हुआ है। प्रकरण मे आरोपी से अन्य चोरी की मोटरसाईकिलो के बारे मे गहनता से अनुसंधान जारी है
देखे लिस्ट👇👇👇