{"vars":{"id": "125777:4967"}}

नशे की लत ने युवाओं को किया खोखला, कलियुगी बेटा नशे की पूर्ति के लिए अपनी माँ के लाखों के गहने लेकर हुआ फरार,भाजपा नेता और पुलिस की सक्रियता से आया पकड़ में

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, शहर में बिक रहे अवैध नशे के सेवन ने युवाओं को इस कदर जकड़ में ले लिया है कि अब वो नशे की पूर्ति के लिए किसी भी हद तक गुजर सकते है। इस के लिए चोरी,डकैती मारपीट तक कर देते हैं। यहां तक वो अपने घर वालो को भी नही बक्श रहे है।

एक कलियुग बेटे ने नशे की पूर्ति करने के लिए अपनी माँ को चाकू दिखाकर घर के लाखों के गहने लेकर हुआ फरार।

मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया को जानकारी मिली के एक युवक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी ही माँ को चाकू दिखाकर उसके करीब 15 लाख के गहने लेकर फरार हो गया। और दोस्तो की मदद से उन गहनों को बेचने की भी तैयारी कर ली।

भाजपा नेता ने इसके बारे में  पुलिस को सूचना दी जिसके बाद  रात को कई घंटे की मशक्कत के बाद युवक को लिया हिरासत में लिया गया।

भाजपा नेता ने बताया कि उसको लालच दिया कि ज़्यादा राशि दिला देंगे और इस तरह झूठे सौदे के दौरान पुलिस लेकर पहुंचे भाजपा नेता  भाजपा नेता भगवान सिंह मेड़तिया ने कहा  SP कावेंद्र सिंह सागर के सक्रिय सहयोग से युवक को पुलिस ने पकड़ लिया  मेड़तिया ने कहा नशा को लेकर जागरूकता जरूरी बढ़ता नशा समाज के लिए चुनौती