{"vars":{"id": "125777:4967"}}

आईपीएल में सटोरियो पर पुलिस की सख्ती जारी,दबिश देकर बुकी को किया गिरफ्तार

 

THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, बीकानेर।देश मे चल रहे क्रिकेट की सब से बड़ी लीग आईपीएल खेल प्रेमियों के लिए किसी त्यौहार से कम नही है तो वही सट्टेबाजों के लिए भी ये किसी महाकुंभ से कम नही है। 

आईपीएल में सटोरिये करोड़ो का सट्टा करते है। जो पुलिस के लिए किसी चुनोती से कम नही है। ये लोग जगह बदल बदल कर काम करते है। इन्ही पर पुलिस की कड़ी नजर भी है। कुछ दिन पहले भी सटोरियो पर बड़ी कार्यवाही की थी। इस बार भी बीकानेर पुलिस ने आईपीएल मैचों पर सट्टा करवा रहे सटोरियों के ठिकानों पर दबिश दी 

मिली जानकारी के अनुसार इस बार  नाल पुलिस ने डीएसटी के साथ मिलकर कार्रवाई करते हुए एक बुकी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गेमनापीर रोड़ पर की गयी है। इस सम्बंध में नाल थानाधिकारी विकास विश्रोई ने बताया कि गेमना पीर रोड़ पर 13 मंजिला इमारत में क्रिकेट बुक चलाई जा रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर दबिश देकर मौके से चेतन प्रकाश नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मौके से एक लैपटॉप,चार मोबाइल के साथ लाखों का हिसाब किताब भी मिला है।