पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता,कई वारदातों में शामिल दस हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर, भय और अपराध मुक्त बीकानेर बनाने की दिशा में आईजी ओमप्रकाश,एसपी कावेन्द्र सिंह सागर और एएसपी कैलाशसिंह सांदू के निर्देशन में बीकानेर पुलिस टीम ने 10 हजार इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया ।
नोखा वृत की पुलिस थाना जसरासर ने पेट्रोल पंप लूट के मामले में 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है।थानाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी प्रेम उर्फ ओमप्रकाश (28) नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। यह मामला11अप्रैल का है आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ बिना नंबर की स्विफ्ट कार से कई पेट्रोल पंपों पर लूट की वारदातें की। पहले श्रीबालाजी थाना क्षेत्र के गंठीलासर गांव के पेट्रोल पंप पर लूट का प्रयास किया।
सेल्समैन की सतर्कता से वहां असफल रहे। इसके बाद बीकानेर- नागौर राजमार्ग पर चरकड़ा गांव के पेट्रोल पंप से रुपए और मोबाइल लूटे बदमाशों ने नोखा, मुकाम और काकड़ा होते हुए जसरासर के जसनाथ पेट्रोल पंप पर भी लूट की। फिर उड़सर कैंप, झाड़ेली और थावरिया होते हुए मैनसर पेट्रोल पंप पर वारदात की। लालगढ़ पेट्रोल पंप पर भी लूट की। जोगलसर में पेट्रोल पंप का शीशा तोड़ा,लेकिन सुबह होने के कारण भाग गये।