{"vars":{"id": "125777:4967"}}

नया शहर थाना पुलिस व डीएसटी टीम की कार्यवाही

 

बीकानेर के नया शहर थाना पुलिस व डीएसटी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 जुआरियों शहीद 9 कसीनो में ₹4600 जुआ राशि बरामद की और आरोपियों को गिरफ्तार किया यह कार्रवाई पुलिस ने लालगढ़ रेलवे स्टेशन के सामने की। जहां पर लोग हमको पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे थे। पकड़े गए आरोप में करणी सिंह पुत्र प्रेम सिंह व जाति चौहान राजपूत उम्र 26 साल है वह दूसरा आरोपी सुनील कुमार पुत्र हरिराम जाति गोबरिया कुमार उम्र 26 साल निवासी रामपुरा बस्ती का है।