{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बीकानेर:-देर रात राहगीरों से लूटपाट दो को लोगो ने पीछा कर के पकड़ा दो फरार

 
THE BIKANER NEWS:-बीकानेर 24 जुलाई:- खाजूवाला के आठ केवाईडी चक के पास मंगलवार देर रात कार में सवार चार युवकों ने एक बुजुर्ग के साथ छीनाझपटी की और उसका सारा सामान लूट लिया और नगदी व मोबाइल भी ले गए। घटना की जानकारी मिलने पर कुछ युवको ने एकत्रित होकर कई किलोमीटर तक चारो दिशाओं में उन बदमाशो का पीछा किया जिसमें दो युवक उनके हाथ लग गए। जिनको बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया। जो युवक पकड़े गए है उनकी पहचान घड़साना निवासी अमित और विशाल के रूप में हुई है। खाजूवाला पुलिस को पूरे मामले से अवगत करा दिया गया है। सूचना मिलने पर मौके पे खाजूवाला थानाधिकारी बलवंत सिंह पहुचे बताया जा रहा है की मंगलवार रात की घटना नशे की हालत में हुई। सीमावर्ती इलाके में युवाओ में नशे की लत के चलते ऐसी वारदाते बढ रही है। लोग नशे का जुगाड़ करने के लिए चोरी और लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देते है। फिलहाल अन्य युवको की तलाश जारी है और पुकिस उनके खिलाफ मामला दर्ज कर रही है