{"vars":{"id": "125777:4967"}}

बेख़ौफ़ चोरो ने RAS अधिकारी के निवास से किया लाखो का माल पार

 
THE BIKANER NEWS:- बीकानेर में चोरो के हौसले बुलंद, दिनों दिन बढ़ रही है चोरी की वारदाते अब तो आलम ये है कि बड़े अधिकारियों के चोरी को अंजाम देने से नही घबरा रहे है। ताज़ा मामला RAS अधिकारी रजिस्ट्रार रचना भाटिया के सरकारी निवास का है जहां पर चोरों नगदी,सोने चांदी के जेवरात सहित करीब 5 लाख का सामान पार कर लिया है,चोरो ने बाथरूम से नल तक को भी नही छोड़ा। पुलिस मौके पर पहुँचकर जांच पड़ताल कर रही है।