{"vars":{"id": "125777:4967"}}

Haryana News : हरियाणा में 48 हजार की JE रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, ACB ने ऐसे बिछाया जाल 

ACB को शिकायत देते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि  पूरा काम करने के बाद भी काम के पैसों के लिए कई दिन से अधिकारियों के चक्कर काट रहा था। वह ठेकेदारी का काम करता है। जनस्वास्थ्य विभाग झज्जर में उसने सफाई का ठेका लिया हुआ है। इस पेमेंट के लिए JE अंकित ने उससे 88 हजार रुपए मांगे।
 

Haryana News: हरियाणा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आए रही है एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB ) की टीम ने रोहतक में JE को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। ACB की टीम ने JE अंकित के पास से रिश्वत के 48 हजार रूपए भी ले लिए गए है। टीम ने आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। आरोपी को आज अदालत में पेश किया जाएगा।

88 हजार रुपए मांगी थी रिश्वत 

मिली जानकारी के अनुसार बता दे की ACB को शिकायत देते हुए शिकायतकर्ता ने बताया कि  पूरा काम करने के बाद भी काम के पैसों के लिए कई दिन से अधिकारियों के चक्कर काट रहा था। वह ठेकेदारी का काम करता है। जनस्वास्थ्य विभाग झज्जर में उसने सफाई का ठेका लिया हुआ है। इस पेमेंट के लिए JE अंकित ने उससे 88 हजार रुपए मांगे। जिसकी शिकायत उसने एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB ) टीम को दी।Haryana News

झज्जर के गुरुग्राम रोड पर दबोचा 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की टीम ने आऱोपी का पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। टीम के प्लान के तहत ठेकेदार ने रिश्वत के लिए JE को झज्जर के गुरुग्राम रोड बुलाया। जैसे ही आरोपी JE रिश्वत लेने लगा तो टीम ने मौके पर ही धर लिया। आऱोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। कल आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा।Haryana News