{"vars":{"id": "125777:4967"}}

HIsar Airprot Time Table : हिसार एयरपोर्ट से इसी हफ्ते शरू हो सकती है जयपुर ओर चंडीगढ़ के लिए हवाई यात्रा, जानें किराये समेत पूरा शेडूअल 

हरियाणा के सीएम ह्री झंडी दिखा सकते है और इन फ्लाइट्स को भी एलायंस एयर कंपनी ही शुरू करेगी।  आपको बता दें कि हरियाणा के इतिहास में हवाई सेवा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को शुभारंभ किया था।
 

Hisar Airport Shedual : हरियाणा राजस्थान के साथ साथ कई राज्य के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है।  बता दे की हिसार एयरपोर्ट से अयोध्या व दिल्ली के बाद अब जयपुर और चंडीगढ़ के लिए उड़ान शुरू करने की तैयारियां की जा रही है। सूत्रों के अनुसार चंडीगढ़ व जयपुर के लिए विमान सेवा इसी सप्ताह शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।

हरियाणा सीएम दिखा सकते है हरी झंडी 

मिली जानकारी के लिए बता दे की इन उड़ानों को हरियाणा के सीएम ह्री झंडी दिखा सकते है और इन फ्लाइट्स को भी एलायंस एयर कंपनी ही शुरू करेगी।  आपको बता दें कि हरियाणा के इतिहास में हवाई सेवा का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिसार एयरपोर्ट से 14 अप्रैल को शुभारंभ किया था। Hisar Airport

बैठक में तय होगा किराया 

अधिक जानकारी के लिए बता दे की विभाग के अधिकारियों व विमान सेवा देने वाली कंपनी के साथ बैठक होगी। इसमें किराया तय किया जाएगा। हिसार से चंडीगढ़ और हिसार से जयपुर की फ्लाइट्स का टाइम शेड्यूल मिलने का बाद ही ये फेंसला लिया जा सकता है। 


इस तरह से रहेगा हिसार से हवाई यात्रा का टाइम टेबल 

  • 1.दिल्ली से हिसार : 9.30 बजे
  • 2.हिसार पहुंचेगी : 10.10 बजे
  • 3.हिसार से अयोध्या : 10.35 बजे
  • 4.अयोध्या पहुंचेगी : 12.35 बजे
  • 5.अयोध्या से हिसार : दोपहर 1 बजे
  • 6.हिसार पहुंचेगी : दोपहर 3 बजे
  • 7.हिसार से दिल्ली : दोपहर 3.25 बजे
  • 8.दिल्ली पहुंचेगी : 4.05 बजे Hisar Airport